Shikhar Dhawan indeed had a dream start to his captaincy career as the Indian team pipped Sri Lanka 2-1 to win the ODI series. The hosts would try hard to wash off the blot they suffered after an embarrassing 3-0/2-1 loss against India in the ODI series. Dasun Shanaka led Sri Lankan side would run errands to undo the ODI series fiasco against India in the upcoming 3-match T20I series. The T20I series between the two sides will square off from July 25 at R.Premadasa Stadium, Colombo.
भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है जहां टीम ने वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की है, अब बारी है टी20 सीरीज की, भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 25 जुलाई को खेला जाएगा, श्रीलंका ने शुक्रवार को खेले गए तीसरे वनडे में भारत को तीन विकेट हराकर भारत के क्लीन स्वीप करने का सपना तोड़ दिया, तीसरे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने 226 रन का लक्ष्य रखा था, इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पांच खिलाड़ियों को डेब्यू कराया था, श्रीलंका की तरफ से अविष्का फर्नोंडो के 76 रनों की बदौलत श्रीलंका की टीम ने 39 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया, इस जीत के बाद श्रीलंका की टीम का आत्मविश्वास बहुत बढ़ा होगा, और टीम टी20 सीरीज में भी वही प्रदर्शन दोहराना चाहेगी,आईये जानते हैं टी20 सीरीज में क्या होती टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन।
#IndvsSl #1stT20I #PlayingXI